बिहार फीचर्ड

Bihar: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बागमती नदी में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, 16 लापता

Bagmati river-Boat capsized
Bagmati river-Boat capsized पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मधुरपट्टी घाट के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां 30 से ज्यादा बच्चों को स्कूल ले जा रही एक नाव (Bagmati river) अचानक बागमती नदी में पलट गई। नाव पलटने से 16 से ज्यादा स्कूली बच्चे लापता हो गए। जबकि 15 से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। नाव पर 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। इस हादसे के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के बाद बाहर निकाले गए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

15 से ज्यादा बच्चों को निकाला गया

बताया जा रहा है कि नाव पर 30 से ज्यादा बच्चे सवार होकर स्कूल जा रहे थे। इसी बीच बेनीबाद ओपी स्थित मधुरपट्टी घाट के पास बच्चों से भरी नाव अनियंत्रित होकर बागमती नदी (Bagmati river) में पलट गयी। इस घटना के बाद नाव पर सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। नाव पर सवार 15 से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि 16 से ज्यादा बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। ये भी पढ़ें..Ganesh Chaturthi 2023: गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे मूर्तिकार, बड़ी मूर्तियों की डिमांड ज्यादा

सीएम नीतीश के दौरे से पहले हुआ हादसा

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं। नीतिश के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। उधर सीएम के आगमन को लेकर पूरी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। ऐसे में उनके दौरे के बीच मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एसकेएमसीएच में नवनिर्मित पीकू वार्ड का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे हुए हैं। जिसको लेकर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)