Bihar: तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अड़ी भाजपा, सीएम नीतीश पर लगाया यह आरोप
Published at 12 Jul, 2023 Updated at 12 Jul, 2023
Bihar: पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी बीजेपी का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर हंगामा जारी रहा। लैंड फॉर जॉब्स मामले में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर बीजेपी ने लगातार तीसरे दिन सदन की कार्यवाही बाधित की। दरअसल, काफी देर तक सवाल-जवाब का दौर चलता रहा।
बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सदस्यों ने चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन में हंगामा शुरू कर दिया। प्रश्नकाल के दौरान जैसे ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सदस्यों के एक सवाल का जवाब देने के लिए खड़े हुए, भाजपा सदस्य वेल में आ गये और कागज के टुकड़े फेंकने लगे। इस दौरान पोस्टर भी दिखाए गए और कुर्सियां भी लहराई गईं।
ये भी पढ़ें..Umar Khalid: सुप्रीम कोर्ट से उमर खालिद को बड़ा झटका, जमानत...
विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी संसदीय परंपरा का हवाला देते हुए कार्रवाई की धमकी दी। लेकिन, बीजेपी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। बीजेपी सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एफआईआर दर्ज होने के बाद मंत्रियों से इस्तीफा ले लेते थे। आखिर तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है तो फिर मुख्यमंत्री इस्तीफा क्यों नहीं ले रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)