Araria Journalist Murder: पटनाः बिहार के अररिया जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में एक दैनिक अखबार के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या से नाराज अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना तानाशाह राजा गद्दाफी से कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मृतक पत्रकार के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज है। कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लगातार हत्या, अपहरण, बलात्कार, चोरी, डकैती की घटनाएं हो रही हैं और इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि उपद्रवियों ने पुलिस पत्रकारों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जो बेहद दुखद है।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद इतने असंवेदनशील हो गए हैं कि वे घटना पर दुख व्यक्त करना भी उचित नहीं समझते हैं और न ही बिहार का कोई मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने तक जाता है। उन्होंने कहा कि कथित तौर पर सुशासन बाबू कहे जाने वाले नीतीश कुमार को हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती, चोरी जैसे बढ़ते अपराधों के लिए जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि जनता सब देख और समझ रही है और समय पर करारा जवाब देने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें..मस्क और जुकरबर्ग की लड़ाई के बीच Twitter के पूर्व CEO...
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि डीएम से लेकर एसपी तक सभी अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हैं और बिहार भगवान भरोसे चल रहा है। अररिया के लाल मोहपुर के थानेदार नंदकिशोर यादव की समस्तीपुर में हत्या कर दी जाती है और आज एक पत्रकार को उसके घर का दरवाजा खोलकर मार दिया जाता है। यह जंगलराज नहीं तो क्या है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता खो चुके हैं और गद्दाफी बन गये हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
बिहार
फीचर्ड