पटनाः बंदी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस बीच मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक ट्रक से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने करीब आठ लाख रुपये कैश भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें..लद्दाख के बाद उधमपुर बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 26 यात्री थे सवार
मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी मनोज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सकरा पुलिस ने सूचना के आधार पर पिलखी पुल के निकट शराब की डील करते समय 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपित प्रिंस यादव है। इस बड़े नेटवर्क के खुलासे में बबुआ डॉन का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बबुआ डॉन का आपराधिक इतिहास रहा है, वहीं प्रिंस यादव भी शराब के दर्जन भर मामले में वांछित था। डीएसपी पांडे ने बताया कि 3436 लीटर शराब बरामद की गई है। फिलहाल पांचों को जेल भेज दिया गया है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस को शराब तस्करों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद घेराबंदी कर पिलखी पुल के पास स्कॉर्पियो सवार चार शराब तस्करों और एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो में शराब बिक्री करके रखे हुए सात लाख 65 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि शराब से लदी हुई ट्रक पास के गांव में खाली करायी जा रही है। ट्रक पर जैविक खाद की आड़ में शराब की तस्करी हो रही थी। खाद के नीचे शराब छिपा कर रखी गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…