Bigg Boss OTT2: मुंबईः रियलिटी शो ’बिग बॉस ओटीटी 2’ अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट एल्विश, मनीषा, जिया और अभिषेक मस्ती करते नजर आए। आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट एल्विश को चुपचाप अविनाश की बातें सुनते देखा जा सकता है। वहीं मनीषा अपनी क्यूट हरकतों से लोगों का दिल जीत रही हैं।
मनीषा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने होने वाले पति की खूबियों के बारे में बताती नजर आ रही हैं। वीडियो में मनीषा कहती हैं, ’मैं चाहती हूं कि मेरा पति कहे, ’चलो स्विटजरलैंड, डार्लिंग, तुम जहां भी जाओ, डार्लिंग, जिस चीज पर भी हाथ रखूं, मुझे लाकर दे दें।’ इस पर अभिषेक मल्हान कहते हैं, ’तुम्हें पति नहीं चाहिए, तुम्हें एटीएम मशीन चाहिए। तुम्हें लड़के नहीं चाहिए।
ये भी पढ़ें..कियारा को रैंप वॉक करते देख सिद्धार्थ की मां ने किया...
इस पर मनीषा कहती हैं कि ’मुझे इच्छा पूरी करने वाला पति चाहिए, चाहे स्विट्जरलैंड हो या न्यूजीलैंड। आदमी में जज्बा होना चाहिए।’ बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए आशिका भाटिया और मनीषा रानी नॉमिनेटेड हैं। एप्पल टास्क में मनीषा और आशिका को सबसे ज्यादा चार सेब मिले और इसके साथ ही ये दोनों नॉमिनेट हो गईं। ’बिग बॉस ओटीटी 2’ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)