मुंबईः फैंस के बीच इन दिनों करण जौहर के रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो को शुरू हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। हर दिन इस शो में कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देखकर फैंस यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि अब शो में आगे क्या होगा। शो में इन दिनों शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच बढ़ती नजदीकियां और दोनों के बीच की केमिस्ट्री जहां फैंस को काफी पसंद आ रही है। दोनों को देखकर ये कयास भी लगाए जा रहे थे कि दोनों की बढ़ती नजदीकियां और प्यार झूठा है। दोनों सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा कर रहे हैं। अब शो में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। दरअसल शो में बीती रात हर जोड़ी को घर से आई चिट्ठी पढ़नी थी, लेकिन दिलचस्प बात यह थी कि एक जोड़ी में से किसी एक को ही चिट्ठी पढ़ने को मिलती। किसी एक को आपसी सहमति से नॉमिनेट होना था और नॉमिनेट हो चुके सदस्य को अपने घरवालों की चिट्ठी को नष्ट करना था।
इसके बाद शमिता शेट्टी ने राकेश बापट से बातचीत किए बिना ही अपने घर से आई चिट्ठी नष्ट कर दी और कन्फेशन रूम में ऐलान किया कि वो खुद को नॉमिनेट कर रही हैं। इसे देखकर राकेश बापट इमोशनल होकर रोने लगते हैं और शमिता शेट्टी भी उन्हें देखकर भावुक हो जाती हैं। इसके बाद राकेश बापट भी अपने घर से आई चिट्ठी को भी नष्ट करने की बात करते हैं ,लेकिन शमिता शेट्टी उन्हें ऐसा करने से रोक लेती हैं।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीरः राजौरी में बीएसएफ जवान का शव मिलने से मचा हड़कंप
इसके बाद शो में शमिता के सामने ही राकेश बापट अपने घर से आई चिट्ठी पढ़ते हैं। इसके बाद दोनों कन्फेशन रूम से बाहर आ जाते हैं। इस दौरान राकेश बापट शमिता से बात करने की कोशिश करते हैं। लेकिन शमिता राकेश की बात को अनसुना करके आगे बढ़ती जाती हैं। राकेश को समझ आ जाता है कि शमिता शेट्टी घर से आई चिट्ठी न पढ़ पाने की वजह से टूट गई हैं, जिसके बाद राकेश बापट शमिता शेट्टी के पास आते हैं और उन्हें प्यार से किस करते हैं। वहीं फैंस भी शमिता की इस कुर्बानी को देखकर हैरान हैं। फिलहाल शो में आगे क्या होगा ये तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा, लेकिन शमिता और राकेश की नजदीकियों को लेकर फैंस के बीच एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)