Bigg Boss 17 Winner: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां बिग बाॅस 17 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 28 जनवरी को होने जा रहा है। जिसके लिए इस वक्त बिग बाॅस 17 के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसके अलावा बिग बाॅस शो को पसंद करने वाले लगातार अपना अपना अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार ट्राॅफी कौन ले जाएगा।
इसी बीच वीर दास, रफ्तार, गौहर खान और एमिवे बंटाई जैसी कई सेलेब्स ने मुनव्वर फारुकी का समर्थन किया है। बता दें कि अब बिग बॉस 17 के विनर (Bigg Boss 17 Winner) का ऐलान कुछ ही घंटों में होने वाला है। ऐसे में कई लोग अपने अपने चहेते सितारे को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
Bigg Boss 17 Winner: सेलेब्स ने किया मुनव्वर का सपोर्ट
- वीर दास ने इंस्टाग्राम पर अपना समर्थन साझा करते हुए कहा कि, मुनव्वर फारुकी को वोट दें क्योंकि वह इसके हकदार हैं। और क्योंकि कॉमेडियन बॉस हैं।
- एमिवे बंटाई ने कहा कि ट्रॉफी डोंगरी पहुंचनी चाहिए जहां से मुनव्वर आता है। उन्होंने लिखा कि, वोट मारो कंपनी। अपना भाई मुनव्वर फारुकी को जिताओ। ट्रॉफी को डोंगरी पहुंचाने वाला शॉट है।
- अभिनेत्री गौहर खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी साझा की और उनके लिए समर्थन किया। उन्होंने कहा कि, हर किसी को अगर मुनव्वर का सफर पसंद आया हो तो कृपया उसे वोट करें।
- संगीतकार सलीम मर्चेंट भी टीम में शामिल हुए। उन्होंने पोस्ट में कहा कि, दोस्तों, बिग बॉस का फिनाले आ गया है। मेरे प्रिय मित्र और बहुत प्रतिभाशाली मुनव्वर फारुकी बिग बॉस के फिनाले में हैं। कृपया मुनव्वर को वोट करें। गणेश आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, वोट फॉर मुनव्वर फारुकी।