मनोरंजन

Bigg Boss 17: अभिषेक ने ईशा पर लगाया गंभीर आरोप तो भड़की अभिनेत्री की मां, बोलीं- मुझे भी नहीं बख्शा

bigg boss4
Bigg Boss 17: टीवी की दुनिया का मशहूर विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' की जब से शुरूआत हुई है तभी से ये शो लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस शो के ताजा एपिसोड में ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच काफी ज्यादा लड़ाई देखने को मिली है। शो में सबसे पहले ईशा और समर्थ जुरैल अभिषेक कुमार को पोक कर रहे थे और उनकी मेंटल हेल्थ को लेकर मजाक उड़ा रहे थे। जिसके बाद अभिषेक ने ईशा के कैरेक्टर पर उंगली उठा दी और ऐसी बातें बोल दी जो उनको नहीं बोलनी चाहिए। बस फिर क्या था ये देखकर ईशा मालवीय की मम्मी काफी ज्यादा भड़क गईं और अभिषेक कुमार पर खूब गुस्सा निकाला। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अभिषेक के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कह डाली है।

कैप्टेंसी टास्क में हुआ हंगामा

गौरतलब है कि हाल ही में बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ, इस टास्क के दौरान अभिषेक और समथ के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के दौरान अभिषेक ने अनजाने समर्थ को थप्पड़ भी मार दिया जिसकी वजह से उनको टास्क से ​हटा दिया गया था। उस वक्त स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई जब अभिषेक ने समर्थ से कहा कि, तुम्हारी गर्लफ्रेंड मेरे पीछे आती थी और उसने तो तुम्हें किस भी नहीं दिया। इस लड़ाई में Isha Malviya कूद पड़ती हैं और अभिषेक को पोक करना शुरू कर देती हैं। Bigg Boss 15: वीकेंड वार में Munawar Faruqui और आयशा खान पर बरसेंगे सलमान खान

अभिषेक ने ईशा पर लगाए आरोप

इसके बाद अभिषेक अपना आपा खो देते हैं और फिर ईशा से बोले कि, उन्हें पता कि, उन्हें लड़के कैसे मिल रहे हैं। बस फिर यहीं से बातें और भी ज्यादा बिगड़ती चली आती है। ये सब देखकर ईशा की मां अभिषेक पर भड़क जाती है और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, 'ईशा को हर बार इस लड़के ने बेरहमी से कैरेक्टर असेसिनेट किया है। मुझे भी नहीं बख्शा। ये गेम मेंटल स्ट्रेंथ का है। इतना ट्रॉमा में था, तो पता था कि ईशा आने वाली है बिग बॉस में तो फिर आया ही क्यों शो में? उन्होंने ये भी कहा कि, लीगल एक्शन बनता है ऐसी हरकतों पर। अब भी हम चुप हैं सिर्फ और सिर्फ ईशा के लिए। शर्म आनी चाहिए हर बार ईशा को बीच में लाने के लिए। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, इस मामले को लेकर सलमान खान का क्या एक्शन होगा, वो किसका सपोर्ट करते नजर आएंगे और किसकी क्लास लगाएंगे। इस बात का खुलासा जल्द ही होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)