फीचर्ड मनोरंजन

Bigg Boss 17 Finale: धमाकेदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जितेंगे ये प्रतियोगी

bigg boss8
Bigg Boss 17 Finale: बिग बाॅस 17 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 28 जनवरी को होने जा रहा है। जिसके लिए इस वक्त बिग बाॅस 17 के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसके अलावा बिग बाॅस शो को पसंद करने वाले लगातार अपना अपना अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार ट्राॅफी कौन ले जाएगा। लेकिन इसी बीच फाइनलिस्ट और पूर्व घरवालों के परफॉर्मेंस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

Bigg Boss 17 Finale: अंकिता पति के साथ देगीं परफॉर्मेंस

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति और निष्कासित प्रतियोगी विक्की जैन के साथ कभी खुशी कभी गम के साॅन्ग पर परफॉर्म करेंगे। इस दौरान अंकिता लाल साड़ी पहने करवा चौथ सीक्वेंस करती नजर आएंगी। Bigg Boss 17 Winner: इन सेलेब्स ने किया Munawar Faruqui का समर्थन, विनर बनने के आसार इसके बाद पूर्व प्रतियोगी समर्थ और ईशा प्रदर्शन करेंगे। शो में समर्थ की एंट्री काफी विवादास्पद रही थी। असल जिंदगी में अपने बॉयफ्रेंड होने को लेकर ईशा पहले तो उनसे सहमत नहीं थीं। साथ ही उनके एक्स अभिषेक कुमार, जिन्होंने टॉप 5 में जगह बनाई है और वह अपने टूटे हुए रिश्ते को सुधारते नजर आए। डांस में वही भावनाएं दिखाई दी जब समर्थ ने यह पंक्ति बोली, मैं आ गया ईशा। अब हमें कोई भी दूर नहीं कर सकता। इस पर ईशा बोलती हैं कि, तू क्या बोलके आया है, तू बाॅयफ्रेंड बोलके आया है। इसके अलावा और भी कई प्रतियोगी ग्रैंड फिनाले के दौरान अपनी अपनी धमाकेदार परफाॅमेंस देने वाले हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)