Ankita Lokhande, मुंबई: छोटे पर्दे के मशहूर विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री की है। जब से दोनों ने एंट्री की है तभी से उनको लेकर अलग अलग खबरें सामने आ रही है। इस शो के अपकमिंग एपिसोड में अरुण महशेट्टी, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जुबानी एक दूसरे से जुबानी जंग करते नजर आने वाले हैं।
बता दें कि हाल ही में चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो शेयर किया है। नए प्रोमो के अनुसार आगामी एपिसोड में अरुण और विक्की जैन के बीच सफाई को लेकर काफी तीखी नोकझोंक हो जाती है।
Ankita Lokhande से लेकर Deepika Singh तक, खत्म होने की कागार पर है इन टीवी स्टार्स का करियर
प्रोमो की शुरुआत अरुण द्वारा विक्की को सफाई करने के लिए कहने से होती है। हालांकि, विक्की जैन ने जवाब देते हुए कहा कि, छुट्टी का दिन है। अरुण फिर विक्की जैन को 'पलटू' बोल देते हैं और इसका जवाब विक्की 'चुगली' कहकर देते नजर आ रहे हैं।
Ankita Lokhande ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, निभाया बेटे का फर्जArun aur Vicky mein chhid gayi behas. Kya yeh ho jaayega sort out??
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9:30PM sirf #Colors aur @JioCinema par.#BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@jainvick #AchanakBhayanak pic.twitter.com/nDCEM3ONiq — ColorsTV (@ColorsTV) December 10, 2023