मनोरंजन

Bigg Boss 17: खानजादी की कर दी तारीफ तो पति Vicky Jain से चिढ़ गई Ankita Lokhande

Ankita Lokhande vicky jain
bigg-boss-17-ankita-lokhande-vicky-jain-khanzadi Bigg Boss 17, Ankita Lokhande: छोटे पर्दे का मशहूर विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का जल्द ही फिनाले होने वाले हैं। इस शो में नजर आए प्रतियोगी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हालांकि कभी कभी घर में मौजूद प्रतियोगियों के बीच वाद विवाद भी देखने को मिलता है। बता दें कि बिग बॉस सीजन 17 के आने वाले एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande ) खाना पकाने को लेकर झगड़ते नजर आएंगे, जिससे एक्ट्रेस रोने लगती हैं। Bigg Boss 17: अरुण ने Vicky Jain के गंजेपन पर किया कमेंट तो भड़की Ankita Lokhande ने दिया करारा जवाब

Vicky Jain ने की खानजादी की तारीफ

यह सब किचन एरिया में होता है, जहां पर घरवाले नाश्ता बना रहे होते हैं। खाना बनाते समय अंकिता लोखंडे खानजादी के इंस्ट्रक्शन लेती हैं। इसके बाद अंकिता के पति विक्की जैन खानजादी से कहते हुए रिएक्ट करते हैं कि, तुम ही बना लो। जिस पर अंकिता लोखंडे जवाब देते हुए कहती हैं कि, वह भी डिश अच्छी बना सकती हैं। सुशांत की आत्मा की शांति को अंकिता ने करवाया हवन, कहा- फिर मिलेंगे चलते-चलते

चिढ़ गई Ankita Lokhande

इसके बाद विक्की जैन कहते हैं कि, 'खानजादी आपसे बेहतर खाना बनाती है।' ये सुनकर अंकिता लोखंडे को काफी ज्यादा बुरा लगता है और वह रोने लगती हैं। लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सना खान रईस को दर्शकों द्वारा सबसे कम वोट मिलने के बाद घर से बाहर जाना पड़ा था। उनके बाहर निकलने के बाद शो में एक नया वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर के-पॉप सिंगर औरा ने एंट्री ली। बता दें कि इससे पहले भी कई बार बिग बॉस के शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच विवाद हो चुके हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)