फीचर्ड मनोरंजन

बिग बी ने चंद्रयान-3 और लैंडर विक्रम की ’चंदा मामा’ से मुलाकात पर लिखी शानदार लाइनें

amitabh-bachchan-kaun-banega-crorepati
amitabh-bachchan-kaun-banega-crorepati Chandrayaan 3: मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) और लैंडर विक्रम (Lander Vikram) की ’चंदा मामा’ से मुलाकात पर कुछ पंक्तियां लिखी हैं। क्विज बेस्ट रियलिटी शो ’कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान बिग बी ने कुणाल सिंह डोडिया का स्वागत किया और शो शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) के लिए शुभकामनाएं दीं। एपिसोड में बिग बी ने कहा कि “शाम जब चांद निकलेगा तो उस चांद की मिट्टी पर हमारे देश के पदचिह्न होंगे। कल हमारा चंद्रयान-3 (Chandrayaan 3) अपने मामा के घर यानी चंदा मामा के घर पहुंचेगा।“ कल हमारे बचपन की कहानियों का चाँद, प्रियतम के चेहरे का चाँद, व्रत और त्योहारों का चाँद हमारे देश की पहुंच में होगा। बिग बी ने कहा, “यह उपलब्धि देश के हर नागरिक के लिए एक संदेश है कि देश ने करवट ले ली है। अब हमको भी कुछ करना है।“ इसके बाद खेल शुरू हुआ। डोडिया के बाद, गुरुग्राम के एक और प्रतियोगी योगेश कालरा ने हॉट सीट पर जगह बनाई। उन्होंने अपने जीवन के बारे में बात करते हुए बताया कि वह 22 साल तक भारतीय सेना में रहे। पोलियो पर एक सवाल जब सामने आया तब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुलासा किया कि उनकी एंग्री यंग मैन वाली छवि ने उन्हें पोलियो उन्मूलन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने में मदद की। ये भी पढ़ें..Chandrayaan-3: सुनीता विलियम्स कर रहीं चंद्रयान-3 के लैंडिंग का बेसब्री से...

पोलियो अभियान को लेकर किस्सा

उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान का हिस्सा बनना उनके लिए सम्मान की बात है और उन्होंने आठ साल तक काम किया और इसमें काफी मेहनत करनी पड़ी। “जब हमने पहली बार अभियान शुरू किया, तो हम सफल नहीं हुए क्योंकि लोगों के मन में पोलियो की बूंदों के बारे में अलग-अलग अवधारणाएँ थीं। मुझे याद है कि मेरे क्रिएटिव डायरेक्टर पीयूष पांडे ने सलाह दी थी कि लोगों से पोलियो ड्रॉप्स लेने का अनुरोध और आग्रह करना काफी है और इसके बजाय, मुझे गुस्सा होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि फिल्मों में मेरी छवि एक एंग्री यंग मैन की है और मैं हमेशा गुस्से में रहता हूं, इसलिए मुझे अगले अभियान में इसे बरकरार रखना चाहिए।“ (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)