Jaya's 76th Birthday: एक्ट्रेस जया बच्चन मंगलवार को अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी 'बेटर हाफ' के लिए एक प्यार भरा नोट लिखा। दरअसल, ब्लॉग पर बिग बी ने लिखा, ''यह परिवार के और व्यक्ति के जन्मदिन की सुबह है जिसके लिए किसी स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है। मेरी बेटर हाफ ने आज अपना जन्मदिन मनाया है, और सभी ने हमेशा की तरह उनके लिए शुभकामनाएं भेजी और आभार जताया। आधी रात को 9 अप्रैल को पूरा परिवार इकट्ठा हुआ।''
1973 में हुई थी दोनों की शादी
जून 1973 में बिग बी और जया बच्चन ने शादी की थी। दोनों की एक बेटी श्वेता और एक बेटा अभिषेक बच्चन है। दोनों ने 'शोले', 'अभिमान', 'जंजीर', 'चुपके-चुपके', 'मिली' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
यह भी पढ़ेंः- अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक से ईडी ने की पूछताछ, विधायक तलब
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)