Health Update: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में खुद के अस्पताल में भर्ती होने और एंजियोप्लास्टी कराने की खबरों को सिरे से खारिज कर इसे फेक बताया है। दरअसल, 15 मार्च को खबर आई थी कि बिग-बी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों ने कहा था, "उनकी एंजियोप्लास्टी हुई, लेकिन उनके स्वास्थ्य अपडेट के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।"
बिग-बी ने एंजियोप्लास्टी की खबरों का किया खंडन
बता दें, बिग-बी ने खुद ही स्पताल में भर्ती होने और एंजियोप्लास्टी कराने की खबरों का खंडन किया। वहीं अब सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के माझी मुंबई और टाइगर्स ऑफ कोलकाता के बीच मैच का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वो मुस्कुरा भी रहे हैं। अमिताभ ने सफेद हुडी और काली पतलून पहनी हुई है और वह अपनी टीम 'माझी मुंबई' का समर्थन करते नजर आए।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, 81 वर्षीय अभिनेता फोटोग्राफरों से बात कर रहे हैं, "मैं बिल्कुल ठीक हूं और यह खबर पूरी तरह से झूठी है।" वहीं, बिग-बी ने कैप्शन में लिखा, "आईएसपीएल फाइनल में महान सचिन के साथ शाम बिताना और क्रिकेट के बारे में उनके अविश्वसनीय ज्ञान को सीखना कितना अच्छा अनुभव है।"
ये भी पढ़ें: एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ के सेट पर शाहिद कपूर की वापसी
वहीं इस दौरान अभिनेत्री इला अरुण ने टिप्पणी की, "वाह, आप जीवन से भरपूर हैं, अमित जी, अमर रहें।"वहीं, अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो 'कल्कि 2898 एडी', 'बटरफ्लाई' और 'वेट्टाइयां' फिल्म में नजर आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)