फीचर्ड दुनिया

बाइडन ने पलटा ट्रंप का एक और फैसला, टिकटाॅक-वीचैट से हटाया प्रतिबंध

HS - 2021-06-10T180805.757

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप के एक और फैसले को पलटते हुए टिकटॉक और वीचैट जैसे चीनी ऐप पर प्रतिबंध से छूट दे दी है। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बाइडन प्रशासन टिकटॉक या वीचैट पर प्रतिबंधित लगाने की बजाय विदेशी कंपनियों के नियंत्रण वाले इंटरनेट ऐप से होने वाले खतरों का विश्लेषण करेगी और उसका खाका तैयार करेगी।

इसके तहत उन सॉफ्टवेयर ऐप की पहचान की जाएगी, जो अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अवाम के सामने गंभीर खतरा पैदा करते हैं। इनमें विदेशी हितों को बढ़ावा देने वाले संगठनों से जुड़े ऐप के अलावा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त सॉफ्टवेयर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंःपंजाब के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सामने रखी ये मांग

बाइडन की ओर से जारी नए कार्यकारी आदेश में वित्त विभाग सहित अन्य संघीय एजेंसियों से संवेदनशील निजी डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश बनाने को भी कहा गया है, ताकि उनका दुरुपयोग रोका जा सके।