
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के अमेरिकी वकील एवं राजनयिक रिच वर्मा (rich verma) को शीर्ष कूटनीतिक पद के लिए नामित किया है। इस समय वर्मा (54) मुख्य विधि अधिकारी और मास्टरकार्ड में हेड ऑफ ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हैं। वह 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत भी रहे।
ये भी पढ़ें..Russia Fire: केमेरोवो शहर की एक इमारत में लगी भीषण आग, 20 बुजुर्गों की मौत
अगर सीनेट उनके नाम पर मुहर लगाती है तो वह प्रबंधन और संसाधनों के उप विदेश मंत्री पद होंगे। इसी के साथ वह अमेरिकी विदेश विभाग में शीर्ष पद पर तैनात होने वाले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे। बाइडन ने शुक्रवार को वर्मा के नामांकन की घोषणा की थी। वर्मा ओबामा प्रशासन के दौरान विधायी मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले वह अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं।
बता दें कि वर्मा (rich verma) ने द एशिया ग्रुप के वाइस चेयरमैन, स्टेप्टो एंड जॉनसन एलएलपी में पार्टनर और सीनियर काउंसलर और अलब्राइट स्टोनब्रिज ग्रुप में सीनियर काउंसलर के रूप में भी काम किया है। रिच वर्मा को उनके काम के लिए कई अवार्ड्स और मैडल से नवाजा जा चुका है, जिनमें राज्य विभाग से विशिष्ट सेवा पदक, विदेश संबंध परिषद से अंतर्राष्ट्रीय मामलों की फैलोशिप और संयुक्त राज्य वायु सेना से मेधावी सेवा पदक शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)