मनोरंजन

बिग बॉस हाउस में हुए बड़े बदलाव, घर में एंट्री के साथ कविता कौशिक को मिली ये जिम्मेदारी

BIGG BOSS KAVITA KAUSHIK

 

मुंबई: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस का 14 वां सीजन इस समय दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। इस दौरान  बिग बॉस के घर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। कुछ प्रतिभागी घर से बाहर हो गए हैं तो वहीं घर में तीन नए प्रतिभागियों की भी एंट्री हुई है। वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए 'बिग बॉस 14' के घर में अभिनेत्री कविता कौशिक, नैना सिंह और शार्दुल पंडित की एंट्री हुई है। घर में पहुंचते ही कविता कौशिक को घर का दूसरा कैप्टन चुना गया है। बता दें, वे घर में निशांत मलकानी के बाद चुनी जाने वाली दूसरी कैप्टन हैं।

घर में एंट्री के दौरान कविता और नैना के बीच एक बिग बॉस क्विज रखी गई, जिसे नैना सिंह ने जीत लिया। इसके अलावा बिग बॉस के घर में अभिनेत्री नोरा फतेही और सिंगर गुरु रंधावा अपने नए सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' के प्रमोशन के लिए गए थे। नोरा ने घर के सदस्यों से गर्मी सॉन्ग का हूक स्टेप कराया। बता दें, नोरा बिग बॉस प्रतिभागी रह चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-महबूबा के बयान पर बवाल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने PDP के कार्यालय पर फहराया तिंरंगा

सभी प्रतिभागियों की घर में एंट्री के बाद घरवालों से पूछा जाता है कि इन तीनों में से रेड जोन में कौन रहेगा। शार्दुल और नैना को बराबर वोट मिलते हैं। इसके बाद होस्ट सलमान खान शो को एक नया मोड़ देते हैं और घर की नई प्रतिभागी कविता कौशिक को घर का कैप्टन घोषित कर देते हैं। इसके बाद दिखाया जाता है कि कविता एजाज को कहती हैं कि वे सिद्धार्थ को कॉपी कर रहे हैं और वे ऐसा न करें। अपने आप को सामने रखें। इसके अलावा वे पवित्रा और एजाज की जोड़ी की तारीफ करते हैं। बता दें, घर में अब 12 प्रतिभागी हो गए हैं।