नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। विभव कुमार से सिविल लाइन थाने में पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइन पुलिस ने पहले विभव कुमार को हिरासत में लिया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
AAP ने लगाया CM को फंसाने का आरोप
थाने के बाहर पहुंचे विभव कुमार के वकीलों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। गिरफ्तारी से पहले विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को दो मेल भेजे थे। पहले मेल में उन्होंने स्वाति मालीवाल की शिकायत की थी और दूसरे मेल में दिल्ली पुलिस की जांच में सहयोग करने की बात कही थी। इस मामले में विभव कुमार के वकील का आरोप है कि उन्हें अभी तक एफआईआर कॉपी नहीं मिली है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता पहले ही इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का इस्तेमाल करने की साजिश बता चुके हैं।
यह भी पढ़ें-AAP के वीडियो पर स्वाति मालीवाल का पलटवार, बोलीं-'सियासी हिटमैन खुद को बचाने की कोशिश में लगे'
आप नेताओं का आरोप है कि स्वाति मालीवाल को 13 मई को सुबह-सुबह बिना अपॉइंटमेंट के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया था। आप नेता आतिशी ने इस मामले में बीजेपी को पूरी तरह से साजिशकर्ता बताया है। आतिश ने कहा है कि इन सबके पीछे बीजेपी का हाथ है और उसका चेहरा स्वाति मालीवाल हैं।
स्वाति मालीवाल ने शिकायत में क्या बताया?
गौरतलब है कि 13 मई की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से पीसीआर कॉल की गई थी, कॉल करने वाले ने बताया था कि उनके साथ मारपीट की गई है। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर मुख्यमंत्री के पीए विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बुरी तरह पीटा और बाहर निकाल दिया।