मुंबई: मध्य रेल लोकमान्य तिलक टर्मिनस और समस्तीपुर के बीच त्योहार विशेष 12 गाड़ियां चलाएगी। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है।
मध्य रेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 01021 त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 11.11.2020 से 28.11.2020 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.40 बजे प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रवाना होगी और शुक्र और सोमवार को 04.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01022 त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 13.11.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को 09.50 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी और अगले दिन 18.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- दीपावली पर पटना और रीवा के लिए चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमटेबलइन गाड़ियों को ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिओंकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर हाल्ट दिया गया है। गाड़ियों में 1 एसी-2 टीयर, 4 एसी-3 टीयर, 12 स्लीपर क्लास और 3 सेकंड क्लास सीटिंग की संरचना की गई है। 01021 त्यौहार विशेष गाड़ी के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 8.11.2020 से शुरू होगी।