प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

भूपेंद्र चौधरी ने बढ़ाया युवा नेताओं का मनोबल, बोले-युवाओं के बल पर प्रदेश-केंद्र में बनी भाजपा सरकार

bhupendra-chaudhary
bhupendra-chaudhary लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि यह युवाओं की ताकत का ही नतीजा है कि आज गांव से लेकर शहर, प्रदेश और केंद्र तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि हमें अपने विचारों के आधार पर सरकार बनाने और चलाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने स्थापना के समय जो संकल्प लिया गया था, उसे पूरा करने का काम मोदी सरकार ने किया है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम हो या फिर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का सवाल, बीजेपी सरकार में सभी संकल्प पूरे हो रहे हैं। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा तुष्टीकरण को बढ़ावा देने वाली रही हैं। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने का काम कांग्रेस सरकार ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक के भाजपा के सफर से अवगत कराया। ये भी पढ़ें..Sakshi Murder Case: साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को पुलिस ने... इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें भूपेंद्र सिंह चौधरी जैसे व्यक्ति के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है, जिन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी सुभाष यदुवंश, युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव हर्षवर्धन सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)