मुंबईः अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने ट्रांसफार्मेशन से सभी को हैरान कर दिया। वह अपनी बेहतरीन अदायगी से अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करती है। फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ से लेकर ‘बधाई दो’ तक उनका फिल्मी सफर काबिले तारीफ रहा।
भूमि सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है और अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया पर कभी ट्रेडिशनल तो कभी बोल्ड अवतार में धमाल मचाती रहती हैं। हाल में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
इन तस्वीरों में भूमि ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पोज देती हुई नजर आ रही है। भूमि पेडनेकर ने ट्रांसपेरेंट गाउन के अंदर ब्लू बिकिनी पहनी हुई है, जो उनके इस लुक को हाॅट बना रहा है। भूमि पेडनेकर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और उनके फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
भूमि पेडनेकर के अभिनय की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार भी दिखायी देंगे। इसके अलावा भूमि पेडनेकर के पिटारे में कई और भी फिल्में है। जिनमें फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ और ‘भीड़’ शामिल है।