प्रदेश हरियाणा राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री बोले- कोरोना नियम पहले सभी पर लागू हो, फिर हम करेंगे स्वीकार

23faridabad_2_726

फरीदाबादः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देशभर में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को जनसमर्थन मिल रहा है, यात्रा में हर वर्ग उत्साह के साथ भाग ले रहा है क्योंकि महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, खासकर हरियाणा जो महंगाई व बेरोजगारी में अव्वल है।

इस यात्रा से न केवल कांग्रेस बल्कि देश को भी मजबूती मिलेगी। श्री हुड्डा शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा के तहत फरीदाबाद के गांव धौज में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी मौजूद थे। श्री हुड्डा ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल सारे देश में लागू होने चाहिए, तभी हम भी इन नियमों को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि जनता बदलाव चाहती है।

उन्होंने कहा कि खासकर हरियाणा में भाजपा सरकार की कोई मैनेजमेंट नहीं है और सरकार के कार्य से जनता कतई खुश नहीं है। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि निश्चित तौर पर भाजपा सरकार से आम आदमी दुखी है परेशान है, यही कारण है कि यह यात्रा जहां-जहां से गुजर रही है, वहां महिला, पुरुष, बुजुर्ग व बच्चे सडकों पर उतर आते है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा 75 पार कर नारा देती थी, लेकिन कांग्रेस 80 पार करेगी और सरकार बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2023 में राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक व मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्यों में होने वाले चुनावों में भी सरकार बनाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)