Amit Shah Bhopal Visit: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार को भोपाल दौरे पर रहेंगे। वे यहां इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। एमपी में हर मुद्दे पर कैसे मजबूती से खड़े होना है इसके लिए केंद्रीय के साथ बैठकों का दौर भी जारी है। यही कारण है कि 15 दिन में आज गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वहीं अमित शाह के दौरे के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव (Bhopal Traffic Diver) किया गया है। हालांकि ये बदलाव अधिकांश मार्गों पर अमित शाह के भोपाल पहुंचने से दो पूर्व यानी शाम 5.30 बजे से लागू होगा।
यात्री बसों के लिए रहेगी ये व्यवस्था
यातायात पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का प्रवेश शाम 5.30 बजे से हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त हो जाएंगी। राजगढ़-ब्यावरा रोड से हलालपुर बस स्टैंड आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ रोड होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी। नादरा बस स्टैंड से राजगढ़-ब्यावरा रोड, मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्ट प्राइस तिराहा, जे.पी. तक बसें नगर तिराहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी।
ये भी पढ़ें..MP Election 2023: एमपी में BJP की अहम बैठक आज, अमित शाह तय करेंगे नेताओं की जिम्मेदारी !
इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री
ऐसे वाहनों को शाम 5.30 बजे से रोशन पुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेत घाट, वीआईपी रोड, लाल घाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहे से गांधी पार्क तिराहा, मालवीय नगर, अंकुर स्कूल, लिंक रोड नंबर- तक अनुमति दी जाएगी। 1, शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सुभाष स्कूल, महावीर द्वार, मान सरोवर तिराहा तक यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा चौराहा, नीलबड़ चौराहा से नाथू बरखेड़ा रोड, मुगलिया छाप, खजूरी रोड, खजूरी बायपास चौराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकेंगे। नए शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा चौराहा से दाहिनी ओर मुड़कर नीलबड़ चौराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी रोड, खजूरी बायपास चौराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकेंगे। सीहोर-इंदौर की ओर जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नील बड़, रातीबढ़, झगरिया होकर आ-जा सकेंगे। भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर और राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आ-जा सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान के बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Bhopal Visit) के प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान शाम 7.30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक मान सरोवर तिराहा से 7 नंबर चौराहे के बीच यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। 7 नंबर चौराहे से मान सरोवर की ओर, साढ़े 6 नंबर चौराहे से मान सरोवर की ओर तथा 7 नंबर चौराहे से ओल्ड कैंपियन स्कूल की ओर बढ़ते हुए नर्मदा अस्पताल से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
इसी प्रकार मान सरोवर तिराहा से 7 नंबर चौराहा, व्यापमं चौराहा, लिंक रोड नंबर-1 की ओर जाने पर प्रगति चौराहा होते हुए शिवाजी नगर पहुंच सकेंगे। मान सरोवर तिराहा से अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा चूना भट्टी कोलार रोड, गणेश मंदिर तिराहा से 10 नंबर मार्केट या सान्या डायग्नोस्टिक सेंटर, वकील गोधा मार्ग से साढ़े 10 नंबर चौराहे तक आप अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)