Latest Bhojpuri Song: मुंबईः बादशाह और कैटरीना कैफ का साॅन्ग ‘काला चश्मा’ तो सभी ने सुना ही होगा, लेकिन अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी आवाज और एक्टिंग से सबके दिलों में जगह बनाने वाले राकेश मिश्रा ने भी अपना न्यू साॅन्ग ‘काला चश्मा’ रविवार को रिलीज कर दिया है। साॅन्ग ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है।
राकेश मिश्रा का साॅन्ग ‘काला चश्मा’ बिल्कुल फ्रेश गाना है, जिसका कंटेंट भी बादशाह के गाने जैसा नहीं है। इसके बावजूद इस साॅन्ग ने भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया है। राकेश मिश्रा का यह धमाकेदार गाना टी-सीरीज द्वारा हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह गाना पूरी तरह से भोजपुरिया अंदाज में है।
साॅन्ग के म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी नजर आ रही हैं, जिनके साथ राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। गाने में सिर्फ काला चश्मा ही नहीं एक्टर और एक्ट्रेस के साथ-साथ ब्लैक बुलेट ने भी खूब रंग जमाया है। यही वजह है कि साॅन्ग लोगों को खूब पसंद आ रहा है। राकेश मिश्रा कहते हैं कि यह गाना बेहद खास और अद्भुत है।
ये भी पढ़ें..Sara Ali Khan: खजराना गणेश मंदिर के बाद बाबा महाकाल दर्शन...
उन्होंने इस साॅन्ग के लिए टी-सीरीज को भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने भोजपुरी म्यूजिक लवर्स से यह गुजारिश की है वह इस साॅन्ग सबसे हिट गाना बनाएं। गौरतलब है कि काला चश्मा के हिंदी वर्जन ने जहां खूब धूम मचाई, वहीं भोजपुरी में राकेश मिश्रा का काला चश्मा भी लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)