फीचर्ड मनोरंजन

भोजपुरी सॉन्ग ‘काहें सपना में आवेलू’ रिलीज, नीलम गिरी के एक्सप्रेशन्स के कायल हुए फैंस

kahe_sapne_me_547

मुंबईः भोजपुरी इंडस्ट्री की टेलेंटेड अभिनेत्री नीलम गिरी और प्रतिभाशाली सिंगर देवानंद देव का एक सैड सॉन्ग ‘काहें सपना में आवेलू’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिंगर देवानंद देव जब भी कोई गाना लेकर आते हैं तो वह गाना अलग ही मिजाज का होता है। चाहे वह लोकगीत हो, सैड सॉन्ग हो या रोमांटिक गाना श्रोताओं को खूब पसंद आता है।

इसी क्रम में इस बार देवानंद देव का गाया हुआ सैड सॉन्ग ‘काहें सपना में आवेलू’ जारी होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। गीत में प्रेमी और प्रेमिका को जुदा करने का काम नीलम गिरी के पिता कर रहे हैं। वह अपनी बेटी नीलम गिरी को कुछ कहते हैं इस के बाद नीलम अपने प्रेमी को गले लगाकर जोरदार थप्पड़ मारती हैं। गाने का फिल्मांकन बहुत ही जबरदस्त तरीके से किया गया है। हर बार की तरह इस बार भी गीत में नीलम गिरी के गजब के एक्सप्रेशन्स हैं। इस सैड सॉन्ग को सिंगर देवानंद देव ने अपने मधुर स्वर में गाया है।

यह भी पढ़ेः मां की बर्थ एनिवर्सरी पर अर्जुन कपूर ने लिखा भावुक नोट, कहा-आपका मुझे संभालना याद आता है…

म्यूजिक बृजेश कल्टर, संगीत पंकज सिंह, म्यूजिक कंपोजर अली भाई, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशन आर्यन देव, एडिटर मीत जी, कोरियोग्राफ सम्राट अशोक, प्रोडक्शन जुबेर शाह, सहयोग अनुज सिंह झाबू राजेश कुमार, सधीर सागर, सरोज सरगम, हरिवंश, विशेष आभार बब्बन, दीपू बाबा विजय, रोहित, आशुतोष शर्मा हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)