
भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के रायला थाना क्षेत्र के जोधड़ास ग्राम में बुधवार देर रात कुएं में लगी पानी की मोटर में करंट उतर आने से दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही अजमेर से बचाव दल के मौके पर पहुंचा और देर रात तीनों के शव बाहर निकाले जा सके। वहीं लोगों को यह भी कहना है कि हादसे के ठीक पूर्व कुंए में कोई विस्फोट भी हुआ जिसके कारण धूंआ फैल गया। हालांकि मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। प्रांरभिक जानकारी के अनुसार फिलहाल करंट से ही मौत मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें..चीन में तबाही मचा रहे Corona के नए वेरिएंट BF-7 की भारत में एंट्री, दिल्ली-यूपी में बुलाई गई अहम बैठक
बता दें कि रायला थाना क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत के जोधड़ास गांव में बुधवार रात को कुएं में आड़ा बोर की खुदाई के बाद खेत मालिक सुरेश गुर्जर पुत्र धन्ना गुर्जर (30 वर्ष) कुएं में पानी की मोटर फिट कर रहा था तभी मोटर में अचानक करंट आ गया। उसके चिल्लाने पर बाहर खड़ा उसका भाई सोनू गुर्जर पुत्र धन्ना गुर्जर (25 वर्ष) नीचे उतरा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की चीख सुनकर उनका एक रिश्तेदार शिवलाल पुत्र घीसु गुर्जर (35 वर्ष) नीचे उतरा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और तीनों की मौत हो गयी।
सूचना पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कुएं में करंट फैलने से शवों को नहीं निकाला जा सका। पुलिस की सूचना पर अजमेर से बचाव दल मौके पर पहुंचा और कुएं से शवों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि के अधिकारी और भीलवाड़ा से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को ही कुएं में आड़े बोरवेल किया गया था, जिसे सुरेश चेक करने गया था। हादसे की सूचना पर रायला थानाधिकारी सुनील चौधरी, तहसीलदार भंवर लाल सेन, नायब तहसीलदार मोहित पंचोली,पटवारी मुकेश चोटिया भी मौके पर पहुंच गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)