Bhilwara Road Accident: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के पुर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 48 पर मंगरवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार लग्जरी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नाथद्वारा दर्शन करने जा रहे अजमेर निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
श्रीनाथजी के दर्शन जा रहा था परिवार
थानाप्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि अजमेर के ज्ञान विहार निवासी राधेश्याम खंडेलवाल (65) अपनी पत्नी शकुंतला देवी और बेटे मनीष तथा पत्नी यशिका और पोती किया के साथ श्रीनाथजी के दर्शन के लिए नाथद्वारा जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर पांसल गांव के पास चौराहे पर अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद गई और सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे परिवार पांसल के पास पहुंचा ही था कि अचानक कार का टायर फट गया।
ये भी पढ़ें..अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चार लोगों की मौके पर ही मौत
इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की एमजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में परिवार की 2 साल की बच्ची और ड्राइवर का एमजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि राधेश्याम की पत्नी शकुंतला, बेटे मनीष और उसकी पत्नी यशिका की मौत हो गई है। पुर थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)