भीलवाड़ाः प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में कीरो के झोपड़े में आपसी रंजिश के चलते शुक्रवार सुबह भतीजे ने अपने चाचा-चाची की तलवार से काटकर निर्मम हत्या (killed) कर दी। इसके बाद आरोपित भतीजा खुद ही हमीरगढ़ थाने पहुंचा और पुलिस को इस घटना के बारे में बताया।घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें..आखिर क्यों शराब पीते ही अंग्रेजी बोलने लगते हैं लोग ? जानिए इसके पीछे का रहस्य
हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद
बता दें कि शुक्रवार को सुबह नारू कीर व उसकी पत्नी कंकू कीर अपने ही घर में मवेशियों का दूध निकाल रहे थे। इस दौरान आरोपी भतीजा देवीलाल उनके घर तलवार लेकर पहुंचा और दोनों की हत्या (killed) कर दी। इस हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर हमीरगढ़ पीएचसी में रखवाया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के कीरों की ढाणी में नारू कीर व उसकी पत्नी कंकू कीर और उनका भतीजा देवीलाल एक ही गांव में रहते थे। इस घटना के बाद मौके पर सदर सीओ रामचंद्र चौधरी व हमीरगढ़ थाना प्रभारी प्रकाशचंद्र भाटी सहित पुलिस आलाधिकारी पहुंचकर जानकारी जुटाने लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)