Bharatpur road accident: राजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें डॉक्टर दंपती समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह भीषण सड़क हादसा कैथवाड़ा थाना इलाके में झेंझपुरी के पास सोमवार रात को तब हुआ जब तेजरफ्तार कंटेनर ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी, जिसकी चपेट में स्कूटी भी आ गई। हादसा इतना भीषण था कि स्कूट सवार डॉक्टर और उनकी नर्स पत्नी और साली की मौत हो गई। जबकि कंटेनर के ड्राइवर की भी मौत हुई है।
टक्कर मारने के बाद स्कूटी को घसीटता हुआ ले गया कंटेनर
कैथवाड़ा थाना प्रभारी प्रभु दयाल ने बताया कि खोर से कैथवाड़ा जाने वाले रास्ते पर कंटेनर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में हरियाणा में तलंबा थाना नूंह निवासी डॉ. तारीफ (28) अपनी पत्नी नाजरीन और साली आफरीन (11) के साथ स्कूटी पर कैथवाड़ा के खोह स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र से घर आ रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी भी चपेट में आ गई। ये तीनों कंटेनर और ट्रॉली के बीच फंस गए।
ये भी पढ़ें..Palamu: सड़क किनारे चल रहे 17 लोगों को कार ने मारी टक्कर, तीन की मौत
हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर भागा ड्राइवर
कंटेनर इतनी स्पीड में था कि ट्रॉली में टक्कर मारने के बाद उसे घसीटता हुआ ले गया और एक पेड़ से टकरा गया। जिससे कंटेनर के ड्राइवर की भी मौत हो गई। कंटेनर ड्राइवर की पहचान झेंझपुरी निवासी अनीस (27) के रुप में हुई। उधर हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कैथवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। तारीफ के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)