Bharatpur Road Accident: राजस्थान में भरतपुर के रूपवास इलाके में रविवार रात 1 बजे हाईवे पर दो सांडों के सामने आ जाने से बस और कार अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और बेटी शामिल हैं। कार में सवार लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे।
थाना प्रभारी बनी सिंह ने बताया कि हादसे में कार में सवार निहालगंज-धौलपुर निवासी हरेन्द्र सिंह (32) पुत्र हेतरत, हरेन्द्र की पत्नी ममता (30), पुत्री जान्हवी (6), उसका साला शामिल थे। संतोष (37) और उनकी पत्नी सुधा (35)। वहीं बेटे अनुज (5) की मौत हो गई। हरेंद्र की बड़ी बेटी आयशा (16) और एक साल का बेटा कान्हा, संतोष का बड़ा बेटा भावेश (15) घायल हो गए। आयशा और भावेश का इलाज भरतपुर के राजट्रॉमा अस्पताल में चल रहा है। कान्हा को मामूली खरोंच आई, जिसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें..असम में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक से टकराई कार, परिवार के आठ लोगों की मौत
इस पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरेंद्र और संतोष का परिवार 9 सितंबर की रात को धौलपुर से खाटूश्याम दर्शन के लिए कार से गया था। रविवार को वह दर्शन के बाद लौट रहे थे। कार हरेंद्र चला रहा था। नेशनल हाईवे 123 पर रूपवास इलाके के खानसूरजापुर गांव के पास सड़क पर सांड आ गए। इससे बस और कार अनियंत्रित हो गईं और आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में दो बैलों की भी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस का एक हिस्सा धंस गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर जाम खुलवाया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
राजस्थान