Karpoori Thakur Bharat Ratna: महान समाजवादी नेता और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को फोन कर बधाई दी और उन्हें परिवार के साथ अपने आवास पर आने का निमंत्रण भी दिया। कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सुबह करीब नौ बजे फोन किया और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित होने पर बधाई दी।
बताया गया कि राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को भी 26 जनवरी को अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली आवास पर आने का निमंत्रण दिया गया है। राज्यसभा सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर जो खुशी हुई है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह केंद्र सरकार का सराहनीय कदम है। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि शायद उनकी जयंती के सौ साल पूरे होने पर यह फैसला लिया गया होगा।
बिहार
फीचर्ड
दिल्ली