Bharat Jodo Nyay Yatra, वाराणसीः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रवेश कर गई। जैसे ही न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पड़ाव से गंगा नदी के राजघाट पुल पर पहुंची, पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ अपने नेता का जोरदार स्वागत किया।
राहुल गांधी का हुआ जोरदार स्वागत
कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी लाल रंग की खुली जीप से राजघाट, भदुचुंगी से कज्जाकपुरा होते हुए गोलगड्डा पहुंचे।यहां पहले से जुटे हजारों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया और हर-हर महादेव के साथ पार्टी का झंडा लहराकर काशी का पारंपरिक उद्घोष किया। राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे आदि भी हैं। यूपी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा का यह दूसरा दिन है। ये भी पढ़ें..BJP के राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक आज से, लोकसभा चुनाव पर होगा महामंथनराहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
करीब 12 किलोमीटर लंबी न्याय यात्रा जैसे ही शहर के गोलगड्डा से आगे बढ़ी, पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ रोड शो की शक्ल में पीलीकोठी आदमपुर होते हुए शहर की ओर बढ़ी। न्याययात्रा मैदागिन, बुलानाला, चौक, ज्ञानवापी मोड़ पहुंचकर कुछ देर रुकेगी। यहां राहुल गांधी और यात्रा में शामिल नेता काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और यात्रा की सफलता के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगेंगे।