देश फीचर्ड

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को जल्द मिल सकती है मान्यता

A beneficiary receives a dose of the COVID-19 vaccine

नई दिल्लीः केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्य विश्वनाथन से मुलाकात की। मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि उनकी मुलाकात काफी कारगर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्य विश्वनाथन से भारत बायोटेक कोवैक्सीन के बारे में चर्चा की गई है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता मिलने का इंतजार है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कंपनी से तीसरे चरण के ट्रायल के डेटा मांगे थे।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन से मुलाकात की है। भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता देने के बारे में कारगर बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में कदमों और प्रयासों की सौम्या विश्वनाथन ने सराहना की है।

गौरतलब है कि भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास सभी जरूरी औपचारिकताओं पूरी कर रही हैं। उम्मीद की जा रही थी भारत समेत कई देशों में लगाई जाने वाली इस वैक्सीन को अगस्त के अंत तक मंजूरी मिल जाएगी, हालांकि WHO के अधिकारी के ताजा बयान से लग रहा है कि कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर फैसला आने में थोड़ी देर हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)