लखनऊः उत्तर प्रदेश शासन ने सात आईएएस अफसरों के बाद अब सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया है। इनमें दो अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आये हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आये आईपीएस भानु भास्कर को कानपुर तो अखिल कुमार को गोरखपुर का नया एडीजी बनाया गया है।
गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक राजीव कृष्ण को डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से एडीजी आगरा बनाया गया है। जय नारायन सिंह को कानपुर से हटाते हुए उन्हें पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है। दावा शेरपा को गोरखपुर से सीबीसीआईडी लखनऊ में तैनाती दी गयी है।
यह भी पढ़ें- जानिए कौन है रिंकू शर्मा जिसकी हत्या से मचा है ट्विटर...
इसी तरह अजय आनंद को आगरा से पीएसी मुख्यालय लखनऊ, विनोद कुमार सिंह को पीएसी मुख्यालय से हटाते हुए सुरक्षा लखनऊ के पद पर नियुक्ति दी गयी है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से वापस आये अखिल कुमार को गोरखपुर और भानु भास्कर को कानपुर का नया एडीजी बनाया गया है।