भदोहीः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को भदोही में सुरियावां नगर के बाईपास चौराहे पर 25 लाख रुपये की लागत से बनी भारत रत्न दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उप मुख्यमंत्री पाठक ने प्रतिमा अनावरण के बाद मंच से उतरते वक्त अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे भी लगाए। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ चुका है।
ये भी पढ़ें..आफताब ने श्रद्धा के 17 से ज्यादा किए थे टुकड़े, हड्डियों को पीसकर बनाया था पाउडर, चार्जशीट में कई खुलासे
वहीं राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की मांग को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि लखनऊ के बारे में सर्वविदित है कि वह लक्ष्मण नगरी ही थी, नाम बदलने को लेकर जैसी स्थिति बनेगी उसके विषय में पुनः बताएंगे। साथ ही राहुल गांधी के द्वारा लगातार जिस तरह से बयान दिए जा रहे हैं उनके ऊपर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी का मानसिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ चुका है, जब भी कांग्रेस की सरकारें रहीं हैं वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबी रही है। कांग्रेस की सरकारों में कोयला घोटाला, कामनवेल्थ घोटाले के साथ कई बड़े घोटाले हुए कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की पार्टी है।
सुरियावां नगर के प्रशासनिक अधिकारी सोनल जैन ने बताया कि इस प्रतिमा पर कुल 25 लाख रुपये की लागत आयी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना तहत इस प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम के मंच पर सांसद रमेश बिंद, विधायक विपुल दुबे, विधायक जाहिद जमाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, विधायक दीनानाथ भास्कर, भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी समेत कई प्रमुख गणमान्य मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड