
बेगूसरायः IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के तर्ज पर बेगूसराय में खेले जाने वाले BPL (बेगूसराय प्रीमीयर लीग) के छठे संस्करण की शुरुआत दस फरवरी से होगी। आईपीएल की तरह ही सभी मुकाबले कलर ड्रेस और वाइट गेंद से खेले जाएंगे। बीपीएल के सफल संचालन के लिए रविवार को गांधी स्टेडियम में एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें बेगूसराय प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले सभी टीम के कप्तान और प्रीमीयर लीग से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें..Punjab Elections 2022: सीएम चेहरे को चुनने के लिए केजरीवाल का फॉर्मूला इस्तेमाल कर रही कांग्रेस
मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि लगातार छठे वर्ष बेगूसराय प्रीमीयर लीग का आयोजन गांधी स्टेडियम में दस फरवरी से किया जा रहा है। जिसमें कि सभी मुकाबले रंगीन ड्रेस और उजले गेंद से आईपीएल के तर्ज पर खेले जाएंगे। इस लीग में जीतने वाली टीम और उपविजेता टीम को नगद राशि भी प्रदान किया जाएगा। इस उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से जिले के बाहर के खिलाड़ी भी इस प्रारूप में भाग ले सकेंगे।
मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि बेगूसराय प्रीमियर लीग में आठ टीमें बरौनी सुपर किंग्स, बीपी रॉयल्स, बेगूसराय चैलेंजर्स, सनराइजर्स बेगूसराय, बीहट वारियर्स, तेघड़ा टस्कर्स एवं बलिया नाइटराइडर्स भाग ले रही है। इस अवसर पर प्रेम रंजन पाठक, दानिश आलम, दिलजीत कुमार, सनोज कुमार, विनीत सरन, निधि कुमार, अमन कुमार, रणवीर कुमार, शोभित कुमार, सिद्धार्थ कुमार, रवि कुमार भी मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)