मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कल यानी 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने उन्हें बधाई दी है। खास बात यह है कि धर्मेंद्र ने ये बधाई अमिताभ के बर्थडे के लिए नहीं बल्कि राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही उनकी फिल्म ऊंचाई के लिए दी है। अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म शोले की एक तस्वीर साझा की है। जिसमें दोनों दिग्गज जय-वीरू के किरदार में साथ नजर रहे हैं।
Amit , love you. I got a news from RajShiri production that you are doing a film with them. Great ? . Most talented actor and the best production house together. Wish you all the best ?. pic.twitter.com/Yg5wIEQaqM
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) October 10, 2022
तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा-अमित, लव यू। मुझे राजश्री प्रोडक्शन से खबर मिली कि आप उनके साथ एक फिल्म कर रहे हैं। बढ़िया मोस्ट टैलेंटेड एक्टर और बेस्ट प्रोडक्शन हाउस एक साथ। आप सभी को शुभकामनाएं। धर्मेंद्र का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें..Mulayam Singh: अमित शाह ने अस्पताल जाकर मुलायम सिंह को दी...
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ किया है, जिसमें शोले, चुपके चुपके, राम बलराम आदि शामिल हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन कमेस्ट्री दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई। दोनों अब भी फिल्म जगत में सक्रिय हैं। अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ऊंचाई में नजर आएंगे। वहीं धर्मेंद्र फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…