गोण्डाः इटिया थोक थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग दम्पति की हथौड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर साक्ष्य को एकत्र किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश के लिए टीमें लगा दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार इटिया थोक के गांव बेलभरिया में रहने वाले 80 वर्षीय जाकिर मोहम्मद और उनकी पत्नी ननका (75) खाना-पीना खाने के बाद घर से डेढ़ सौ मीटर दूर दूसरे घर पर सोने चले गए। दम्पति घर के आंगन में सो रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने दम्पति की सिर पर ताबड़तोड़ हथौड़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को पड़ोसी महिला ने छत से दम्पति के शव को खून से लथपथ देखा तो परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। मृतक के बेटे की सूचना पर इटिया थोक थाना पुलिस, क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायेजा लिया।
ये भी पढ़ें..Coronavirus Updates: भारत में बीते दिन के मुकाबले कोरोना संक्रमण के...
ग्रामीणों से यह जानकारी मिली है कि उनके दो बच्चे परदेश में और दो यहां अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। उनकी किसी भी प्रकार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ना ही कोई संपत्ति विवाद था। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि बुजुर्ग दम्पति की मकान में लाश मिली है। फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने जांच कर साक्ष्य को एकत्र किया है। उनकी हथौड़े से मारकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…