नई दिल्लीः भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले सामने आए जबकि 220 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए हैं। बीते 24 घंटे में 220 मौते होने के साथ ही देशभर में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो गई है। इस बीच, देशभर में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 1,270 हो गई है जबकि कुल संक्रमितों में से 374 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। सूबे में ओमिक्रोन वेरिएंट से यह पहली मौत है।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 23 राज्यों में ओमिक्रोन वैरिएंट अपनी दस्तक दे चुका है। साथ ही, बीते 24 घंटे में कोरोना से 7,585 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,66,363 हो गई। भारत की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 91,361 सक्रिय मामले हैं, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.26 प्रतिशत है। इस बीच, देशभर में कुल 12,50,837 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा बढ़कर 67.78 करोड़ हो गया।
यह भी पढ़ें-सपा एमएलसी पुष्पराज जैन और एक अन्य व्यवसायी के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी
बीते 47 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.89 प्रतिशत है जो 1 प्रतिशत से भी कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.34 प्रतिशत है, जो पिछले 88 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 123 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। बीते 24 घंटे में लोगों को कोरोना वैक्सीन की 66,65,290 खुराक दी गई है, जिससे भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 144.54 करोड़ तक पहुंच गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)