नई दिल्लीः भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में 8,582 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। शनिवार को इसी अवधि में कुल 8,329 मामले सामने आए थे। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दी। इसी अवधि में, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 रही, जिससे देशभर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,761 हो गया, जबकि महामारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,435 रही।
देश भर में कोविड 19 से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 4,26,52,743 हो गई। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत दर्ज किया गया। देश में जहां डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.71 प्रतिशत हो गया, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.02 प्रतिशत रहा। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,16,179 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.48 करोड़ से अधिक हो गई। उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। शनिवार को कोरोना के 8,329 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 4,216 लोग कोरोना से ठीक हुए थे और 10 लोगों की इस बीमारी मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें..उत्तराखंड में अचानक बदला मौसम, बारिश और ओलावृष्टि ने दी गर्मी...
दिल्ली-मुम्बई में भी बढ़े संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा हुआ है। दिल्ली में कोरोना के 795 नए मामले मिले जबकि शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2,922 नए केस दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 3,081 नए मामले सामने आए थे जो पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा केस थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…