खेल फीचर्ड

BCCI अध्यक्ष गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना संक्रमित होने के बाद हुए थे भर्ती

BCCI President Ganguly appointed chair of ICC Men's cricket committee.

कोलकाताः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को शुक्रवार को यहां अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे पिछले दिनों कोविड से संक्रमित हो गए थे, फिर से कोविड टेस्ट करने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, भारत के पूर्व कप्तान में कोविड-19 के हल्के लक्षण थे और वह अब ठीक हैं।

ये भी पढ़ें..बिल्डर के घर और दफ्तर में आयकर ने मारा एक साथ छापा, लगे हैं ये आरोप

बता दें कि साल की शुरुआत में गांगुली दिल की बिमारी से परेशान थे। उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। इससे पहले, पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि अस्पताल में भर्ती गांगुली में कोविड संक्रमित हो गए थे और उनमें हल्के लक्षण थे, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भारतीय पूर्व कप्तान को पूरी तरह से कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली भी साल की शुरुआत में कोविड से संक्रमित हो गए थे।

https://twitter.com/ANI/status/1476837289615446016?s=20

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान को वैक्सीन के दोनों डोज पहले ही लग चुके हैं। इससे पहले उन्हें दो साल पहले ही दो बार हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था, क्योंकि उन्हें इमर्जेंसी में दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी करानी पड़ी थी। गांगुली के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर के बाद उनके फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे।वे उनकी सेहत पर अपडेट लेने को आतुर थे और दादा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)