Basti Train Accident: जिले में दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक और दूसरा किशोर था। युवक तीन दिन पहले ही कमाकर घर लौटा था। वहीं किशोर भी पंजाब से कमाकर अपने घर बिहार लौट रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक गौर थानाक्षेत्र स्थित टिनिच पुलिस चौकी अंतर्गत टिनिच रेलवे स्टेशन के पश्चिम FCI गोदाम के पास डाउन ट्रैक पर किशोर का शव मिला है।
ट्रेन से कटकर दो युवक की मौत
वो मौके पर मौत का शिकार हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की जांच में जुट गई। वहीं दूसरी घटना टिनिच रेलवे स्टेशन के पास हुई। रविवार दोपहर एक बजे एक व्यक्ति रेलवे गेट संख्या 221 के पास डाउन ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच एक मालगाड़ी आ गई। जिसकी चपेट में आने से उसका सिर व बायां हाथ कट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: सीएम योगी ने कहा- राम का विरोध करने वालों की होगी दुर्गति
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
चौकी इंचार्ज बभनान धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि, दोनों मामलों में मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)