उत्तर प्रदेश फीचर्ड दिल्ली

PM मोदी आज 'सांसद खेल महाकुंभ' के दूसरे चरण का करेंगे आगाज, जानें क्या है खासियत

PM Rozgar Mela: :71 thousand youth PM Modi hand over appointment letter today
Pravasi Bharatiya Divas conference

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक बजे उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के बस्ती और आसपास के क्षेत्रों में सांसद खेल महाकुंभ को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए यह पहल एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसके दूसरे चरण के उद्घाटन का सुअवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें..तहजीब के शहर में कपल का ‘बेशर्म रंग’, जान जोखिम में डालकर चलती स्कूटी पर किया रोमांस, Video वायरल

बता दें कि सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती जिले में बस्ती से भाजपा के लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा वर्ष 2021 से ही किया जा रहा है। सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जाएगा।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को राजनीतिक गतिविधियों से अलग हटकर खेल जैसी अन्य सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से भी लोगों से जुड़ने और उनकी सेवा करने की नसीहत दी थी। प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद भाजपा के सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में इस तरह के सांसद खेल महाकुं भ का आयोजन कर रहे हैं।

इस खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन इस खेल महाकुंभ के दौरान किया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)