छत्तीसगढ़

परिवार ने किया इंकार तो पुलिस वाले बने बाराती, थाने में करवाया प्रेमी जोड़े का विवाह

thane-me-vivah

जगदलपुरः बस्तर जिले के मारडूम पुलिस ने थाना परिसर में प्रेमी जोड़े का विवाह दोनों परिवार को मनाकर राजी-खुशी से संपन्न करवाया है। जिन प्रेमी जोड़े का विवाह पुलिस ने थाने में धूमधाम से करवाया वे एक दूसरे को पिछले 02 वर्षों से पसंद करते थे और विवाह करना चाहते थे। लेकिन परिवार के विरोध के चलते दोनों बुधवार को थाना पहुंचे और अपनी बात रखी। पुलिस ने देखा कि दोनों ही युवक-युवती बालिक हैं, ऐसे में पुलिस ने परिवार वालों को मनाकर थाना परिसर में ही विवाह संपन्न करवाया और इस विवाह के गवाह बने। इस दौरान पुलिस वाले ही घराती और बाराती बने।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी से पहले पंजाब के ‘बागी’ मंत्रियों ने की हरीश रावत से मुलाकात

घर से भागकर थाने पहुंचे थे प्रेमी युगल

मारडूम थाना से मिली जानकारी के अनुसार युवक जहरूराम कश्यप एवं युवती शनी मंडावी विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ थे। जिसकी वजह से यह प्रेमी जोड़ा विवाह नहीं कर पा रहा था। जिसके बाद प्रेमी युगल विवाह की चाहत में घर से भागकर थाने पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने जब युवक-युवती से पूछताछ की तब पता चला कि युवक की उम्र 30 वर्ष और युवती की उम्र 20 वर्ष है।

दोनों के बालिग होने की जानकारी पर पुलिस ने युवक-युवती के परिजनों को थाने में बुलाकर सलाह दी। जिसके बाद दोनों पक्षों की रजामंदी होने पर थाने परिसर में मौजूद मंदिर में ही प्रेमी युगलों की विवाह करवाया गया। पुलिस वाले ही बाराती बने और घराती भी, विवाह के बाद सभी से आर्शीवाद लेकर थाने से विदा हो गए।

थाने की पुलिस अब तक तीन जोडों का करवा चुकी है विवाह

गौरतलब है कि बस्तर जिले में इससे पहले भी बकावंड पुलिस और नगरनार थाना पुलिस ने भी बालिग होने पर प्रेमी जोड़े की थाना परिसर में विवाह करवाया था। जिले में इस तरह थाने में विवाह संपन्न कराने का यह तीसरा मामला है। इस तरह मारडूम पुलिस ने थाना परिसर में प्रेमी जोड़े का विवाह दोनों परिवार को मनाकर राजी-खुशी से संपन्न करवाकर बेहतर पुलिसिंग का परिचय दिया है। उधर पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहाना हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)