बेंगलुरूः कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बसवराज बोम्मई कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री हैं। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में केंद्रीय भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात भी की।
मुख्यमंत्री बसवराज एस. बोम्मई ने कहा है कि वह निवर्तमान मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा के मार्गदर्शन पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को पूरा करने में येदियुरप्पा की नीतियां मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मैं प्रशासन के मामलों में येदियुरप्पा की सलाह लूंगा। बोम्मई ने कहा कि मैं पार्टी के दर्शनशास्त्र को ईमानदारी से लागू करूंगा। पार्टी और सरकार के बीच अच्छा समन्वय सुनिश्चित करूंगा।
यह भी पढ़ेंःसंयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट- अफगानिस्तान में हर दिन हजारों पाकिस्तानी आतंकी कर रहे घुसपैठउन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मुख्यमंत्री पद पर उनके पास आएगा। उन्होंने कहा कि मैं नेताओं से मिलने नई दिल्ली नहीं गया था। इसके बावजूद नेताओं ने मुझे इस पद के लिए चुना है। यह अवसर चुनौतीपूर्ण है क्योंकि कोविड, बाढ़ की स्थिति को संभालना है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं और दलित वर्गों पर विशेष जोर देने के साथ गरीब समर्थक, जन-समर्थक सरकार बनने जा रही है।