राजस्थान

दूसरे राज्य के ‘वांटेड’ को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी तलाश

barmer-police-arrested-the-absconding-wanted-criminal-of-mp

बाड़मेरः बाड़मेर पुलिस ने मध्य प्रदेश के फरार वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। एक साल पहले उसने अपने साथियों के साथ मप्र के हरदा जिले के नहदिया गांव में घर में घुसकर डकैती की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना हुलिया बदला और भागने के लिए बाड़मेर पहुंच गया। रीको थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है।

हाथ-पैर बांधकर की थी लूट

दरअसल, फरियादी ने मध्य प्रदेश के हरदा जिले के छीपावाड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक 5 जून 2023 की रात घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के हाथ-पैर बांध दिए और बीस हजार रुपये नकद और एक किलोग्राम सोने के आभूषण लूटकर भाग गए। घटना के बाद एमपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच के अनुसार आरोपी पप्पू उर्फ नर्मदा प्रसाद निवासी नाहदिया थाना सिविल लाइन जिला हरदा ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और हुलिया बदलकर बाड़मेर पहुंचा था। एमपी पुलिस ने बाड़मेर पुलिस को सूचना दी।

रीको थाना अधिकारी देवाराम की टीम व डीएसटी प्रभारी अमीन खान की टीम ने कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी पप्पू उर्फ नर्मदा प्रसाद निवासी नहरिया, सिविल लाइन हरदा, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई दिनों से बाड़मेर में रहकर फरारी काट रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया।

यह भी पढ़ेंः-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

लंबे समय से थी तलाश

बाडमेर पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस बाडमेर पहुंची और आरोपी को लेकर रवाना हो गई। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल प्रेमाराम, कांस्टेबल पीराराम शामिल थे। पुलिस ने बताया कि वांछित आरोपी हुलिया बदलकर बाड़मेर पहुंचा था। वह प्राइवेट नौकरी करने के साथ-साथ कार भी चलाता था। वांछित पप्पू ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद 20 हजार रुपये नकद और 1 किलो सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मध्य प्रदेश पुलिस इससे पहले इसी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)