मथुरा: रंगभरनी एकादशी पर काशी में तैयार फेटा और पगड़ी पहनकर बांके बिहारी भक्तों के संग होली खेलेंगे। बाबा विश्वनाथ की पगड़ी सजाने वाले परिवार के मोहित दास महाराज ने कान्हा की भी पगड़ी को तैयार किया है। भक्तों के साथ बांके बिहारी रंग और गुलाल से होली खेलेंगे। इस बार करीब 150 किलो अबीर गुलाल उड़ाया जाएगा।
गौरतलब हो कि ठाकुर बांके बिहारी जी के मंदिर का वातावरण होली के समय रंग बिरंगा रहता है। रंग भरनी एकादशी के दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का प्रांगण सतरंगी हो जाता है। हजारों भक्त होली पर वृंदावन पहुंचते हैं। मंदिर में इस बार करीब 150 किलो अबीर गुलाल उड़ाया जाएगा। बांके बिहारी भगवान बनारस में तैयार फेटा पगड़ी पहनकर फागुनोत्सव में भक्तों को दर्शन देंगे। काशी से पहली बार बांकेबिहारी को फागुन उत्सव पर पगड़ी भेजी गई है। श्री काशी विश्वनाथ की पगड़ी सजाने वाले परिवार ने इसे तैयार किया और इसे लेकर मथुरा सोमवार पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें..मंगलवार 28 फरवरी 2023 का पंचांग, जानें कब लग रहा है राहुकाल
मोहित दास ने बताया कि इसे रेशम और मखमल से तैयार किया गया है। जरी और स्टोन का काम भी हुआ है। पगड़ी में कलगी लगी है। इसमें नगीने की लटकन भी लगाई गई है, जो पगड़ी की खूबसूरती बढ़ा रही है। बाबा विश्वनाथ की पगड़ी सजाने वाले नंदलाल अरोरा ने बताया कि सोमवार को पगड़ी बांके बिहारी मंदिर में अर्पित की गई है। मंदिर प्रांगण में रंग भरनी एकादशी के दिन ठाकुर जी फेटा और पगड़ी को धारण करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड