प्रदेश उत्तर प्रदेश

Jaunpur: ऋण योजना की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

WhatsApp-Image-2022-09-26-at-3.36.55-PM_compressed

जौनपुरः जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने वार्षिक ऋण योजना में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं केनरा बैंक की धीमी प्रगति मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने का सहयोग करें। सरकार के द्वारा लाभार्थियों की सही सूचनाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं।

बैठक में एलडीएम उमाशंकर ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि नाबार्ड द्वारा जिले में वर्ष 2022-23 के लिए ऋण योजना हेतु कुल संभावित 2588.88 करोड़ रुपये का आंकलन किया गया है, जो वर्ष 2021-22 से 11.5 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा वित्तीय सहायक एवं ऋण परामर्श केन्द्र, यूनियन बैंक आफ इंडिया तथा काशी गोमती संयुक्त बैंक के द्वारा लोगों को लगातार आर्थिक रूप से जागरूक किया जा रहा है। जून 2022 तक कुल 58041 व्यक्तियों को परामर्श की सुविधा दी जा चुकी है और इनमें से अधिकांश लोगों को बैंक के किसी न किसी उत्पाद के साथ जोड़ा जा चुका है। बैठक में डीएम ने एलडीएम को निर्देश दिया कि सख्ती से लक्ष्यों को पूर्ण करायें। पीएम किसान निधि का सत्यापन चल रहा है जिसकी सूचना लाभार्थियों को बैंक जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें। ऋण अनुपात 32.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

ये भी पढ़ें..राजस्थान में सियासी घमासान जारी, तीन शर्तों पर अड़ा गहलोत गुट,...

अधिक से अधिक लोन देने के निर्देश -

जिलाधिकारी ने एलडीएल को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लोन दिया जाए। लीड बैंक की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि योजना बनाकर ऋण अनुपात बढ़ायें। जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देशित किया कि यह बैठक अब प्रतिमाह की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर बैंक शाखाओं के साथ बैठक कर समीक्षा करें। सरकारी योजनाओं में अच्छी प्रगति लायें और अगली बैठक में जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में सेवारत बैंक मित्र, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना, बैंक अतिदेयों एवं वसूली के सम्बन्ध में भी समीक्षा की और शत-प्रतिशत लक्ष्य प्रति का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिला अधिकारी भूराजस्व रजनीश राय, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरडी यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित समस्त बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…