Bank Holiday February 2024, नई दिल्लीः साल 2024 का पहला महीना जनवरी खत्म होने वाला है और फिर फरवरी का महीना शुरू हो जाएगा। 2024 लीप वर्ष होने के कारण इस बार फरवरी माह 29 दिन का है। इस महीने के 29 दिनों में से 11 दिन छुट्टियों के कारण बैंकों में काम नहीं होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची जारी की है। लिस्ट के अनुसार फरवरी 2024 में बैंकों में काफी छुट्टियां रहने वाली हैं। फरवरी में त्योहारों और महत्वपूर्ण अवसरों के साथ-साथ शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी रहेंगी। 11 दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हालांकि, छुट्टियों के दिन आप बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करने समेत कई काम कर सकते हैं।
Covid-19 Update: कोविड-19 के 187 नए मामले आए सामने, एक व्यक्ति की मौत
ये रही छुट्टियों की पूरी लिस्ट...
- 04 फरवरी - महीने की पहली छुट्टी रविवार को सप्ताहिक अवकाश रहने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 10 फरवरी - महीने के दूसरे शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा।11 फरवरी - महीने के दूसरे रविवार को सप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 14 फरवरी- बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा होने के कारण कुछ जगहों पर इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसकी वजह से अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
- 15 फरवरी- लुई नगई नी के चलते इंफाल में अवकाश की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
- 18 फरवरी - महीने का तीसरा रविवार को सप्ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगा।
- 19 फरवरी - छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
- 20 फरवरी - स्टेट डे होने के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक में कामकाज नहीं होगा।
- 24 फरवरी - महीने के चौथे शनिवार होने के कारण देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 25 फरवरी - महीने के चौथे रविवार को सप्ताहिक होने के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे।
- 26 फरवरी - नयोकुम की वजह से ईटानगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।