खेल फीचर्ड

BAN vs SL: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में खेल भावना की उड़ी धज्जियां, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Angelo Mathews vs Shakib Al Hasan
Angelo-Mathews-vs-Shakib-Al-Hasan BAN vs SL, Angelo Mathews-Shakib Al Hasan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मैच हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहा। इस मैच में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं। मैच के दौरान काफी गहमागहमी रही। एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिए जाने से शुरू हुआ विवाद मैच के अंत तक जारी रहा। मैच के अंत में कुछ ऐसा हुआ जिसने खेल भावना को तार-तार कर दिया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन पर ढेर हो गई।

खेल भावना की उड़ी धज्जियां

बांग्लादेश को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे बांग्लादेश ने 53 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। यह बांग्लादेश की श्रीलंका पर पहली विश्व कप जीत है। लेकिन इस मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया, जो हर मैच के बाद देखने को मिलता है। मैच खत्म होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने डगआउट में लौट गए। वहीं मैच के दौरान भी कई बार खिलाड़ी आपस में झगड़ते दिखे। हालांकि कुछ देर बाद शाकिब अल हसन श्रीलंकाई कोचिंग स्टाफ से हाथ मिलाते जरूर नजर आए।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़ें..IND Vs SA: जडेजा के सामने साउथ अफ्रीका ने किया सरेंडर, भारत ने दर्ज की ‘विराट’ जीत

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी खिलाड़ी को टाइम आउट दिया गया। बांग्लादेशी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की अपील के बाद ही अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट दे दिया। मैथ्यूज ने शाकिब को आउट कर बदला लिया। शाकिब को 82 रन के स्कोर पर मैथ्यूज ने आउट किया। इसके बाद मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन को समय देखने का इशारा किया। इसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कहने लगे कि मैथ्यूज ने अपना बदला पूरा कर लिया है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by ICC (@icc)

पहली कोई बल्लेबाज हुआ टाइम-आउट

दरअसल, श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में सदीरा समाराविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज मैदान पर आए। मैथ्यूज जब बल्लेबाजी करने आ रहे थे तो उनका हेलमेट टूट गया था। इसे बदलने में मैथ्यूज को 2 मिनट से ज्यादा का समय लगा। इसके बाद शाकिब और बांग्लादेश ने टाइम-आउट की अपील की और अंपायरों को आउट देना पड़ा। दरअसल, एक बल्लेबाज के आउट होने के बाद अगले बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर क्रीज पर आना होता है, जबकि इस साल के वर्ल्ड कप में यह समय सिर्फ 2 मिनट का है। लेकिन एंजेलो मैथ्यूज ने 2 मिनट से ज्यादा का समय लिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)